Header Ads Widget

Screenshot-20200811-202817-Gmail-1

Ticker

6/recent/ticker-posts

पतखई पहाड़ पर दुर्घटना ग्रस्त बस के पीड़ितो को कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने उपलब्ध करायी चिकित्सकीय सुविधा

 शहडोल :-  कलेक्टर डाॅ0 सतेन्द्र सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री सत्येन्द्र कुमार शुक्ल ने आज शहडोल जिले के अंतिम छोर पर बनाएँ गए सीमा सुरक्षा चैकी का अवलोकन करने पहुंचे, इसी बीच दूरभाष पर जानकारी मिली कि पतखई पहाड़ में बस पलट गई है। खबर पाते ही तत्काल घटना स्थल की ओर निकल पड़े। वहाॅ से लगभग 4 से 5 किलोमीटर की दूरी पर एक बस पलटी हुई मिली तथा तत्र-यत्र 40 से 45 मजदूर घायल अवस्था में कराह रहे थे। कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने अपने साथ चल गये वाहनो में घायलो को बैठा कर तत्काल जिला चिकित्सालय रवाना करवाया उधर अन्य लोगो ने जिला चिकित्सालय एवं सिंहपुर चिकित्सालय को दूरभाष पर खबर देकर तत्काल एम्बुलेंस भेजने की व्यवस्था करायी। कलेक्टर ने दुर्घटना से घायल व्यक्तियों के पास जा जाकर उन्हें संत्वना भी देते रहे तथा इस मौके पर जन स्वास्थ्य केन्द्र गनियारी छत्तीसगढ़ के कर्मचारी सवित्री मरावी एवं धर्मेन्द्र वर्मन वहाॅ से गुजर रहे थे। दुर्घटना देख वे सब सेंटर सरई जाकर चिकित्सकीय सामग्री लाकर घायलो को घटना स्थल पर मरहम पट्टी तथा प्राथमिक उपचार करने में जुट गयें।

ज्ञातव्य हो कि वाहन क्रमांक एमपी 12 पीे 0901 से महाराष्ट्र से जलगाॅव (नेरी) से सिंगरौली, सिंहावल, बहरी, दुआरी, देवसर तथा रीवा एवं सोनभद्र के मजदूर अपने गाॅव जा रहे थे। जो अनूपपुर से शहडोल मार्ग पर पथखई घाटी में दुर्घटना ग्रस्त हो गई तथा कई मजदूर घायल हो गये। इस मौके उप पुलिस अधीक्षक श्री बी0ड़ी0 पाण्डेय, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री धर्मेन्द्र मिश्रा, जिला आपूर्ति नियंत्रक श्री कमलेश टाण्डेकर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत साहागपुर श्री ममता मिश्रा सहित जन सम्पर्क का अमला उपस्थित थे।

Post a comment

0 Comments

satta king tw