Header Ads Widget

Screenshot-20200811-202817-Gmail-1

Ticker

6/recent/ticker-posts

तीन संदिग्ध आए प्रशासन के हाँथो में

अनूपपुर / शहडोल :- जिले में सोमवार को 2:00 करोना पाजेटीव के दो मामले सामने आने के बाद झींकबिजुरी के भरत नामक युवक का पता चला जिसके बाद प्रशासन हरकत में आया और उनके साथ काम करने वाले व उनके संपर्क में आने वाले अनूपपुर जिले के छतई में निवास करने वाले तीन व्यक्तियों को प्रशासन ने मंगलवार की सुबह ढूंढ लिया है यह तीनों कल रात से फोन बंद कर छुप गए थे मंगलवार की सुबह कोठी छताई के बीच नाले के आसपास इन्हें पाया गया है जिसके बाद जिला प्रशासन ने तत्परता दिखाते हुए इन्हें खोज निकाला मौके पर एसडीएम तहसीलदार सहित अन्य चिकित्सीय स्टाफ मौजूद रहा इन तीनों मे कोदुलाल केवट, युधिष्ठिर केवट, देवमन केवट नाम बताया जा रहा है जो शहडोल जिले में मिले संदिग्धों के साथ कहीं बाहर काम करते थे हाल ही में अपने गृह ग्राम लौटे थे अभी इनकी पुष्टि नहीं हुई है जिला प्रशासन ने इन्हें क्वॉरेंटाइन में रखा हुआ है जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा

Post a comment

0 Comments

satta king tw