शहडोल :- सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डाॅ0 व्ही0एस0 वरिया के जानकारी दी है कि आज दिनाॅक तक जिले में 172 सेम्पल जाॅच हेतु लिए गए थे। जिनमें 157 निगेटिव एवं 3 पाॅजीटिव पाए गए है। इसी प्रकार 12 व्यक्तियों की जाॅच रिपोर्ट लंबित है। उन्होंने बताया कि कोरोना पाॅजीटिव मोनिका बैगा के सम्पकीय गोहपारू विकासखण्ड के ग्राम बरेली के 16 व्यक्तियों की जाॅच कर सेम्पल भेजे गए थे, जिनकी रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुई है। उन्होंने बताया कि कोरोना पाॅजीटिव मोनिका बैगा निवासी ग्राम बरेली, भरत सिंह ग्राम लेदरा एवं कुवरिया कोल ग्राम ओदरी को मेडिकल काॅलेज शहडोल के आयसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है। जिनकी हालत स्थिर एवं स्वास्थ्य है। इनका ब्लाड़ प्रेसर तथा आक्सीजन एचुरेशन सामान्य है तथा मेडिकल काॅलेज में समुचित जाॅच एवं उपचार किया जा रहा है। गोहपारू ब्लाक के बरेली एवं लेदरा गाॅव को काॅन्टेनमेंट एरिया बनाया गया है, जिसमें लेदरा ग्राम के 112 बरेली के 1900 लोगो को काॅन्टेनमेन्ट एरिया में रखा गया है। इसी प्रकार ब्यौहारी विकासखंड के ओदरी, पथरेही एवं बेलकुड़ा गाॅव को कॅान्टेनमेंट एरिया बनाया गया है। जिसमें 4661 लोगो को काॅन्टेनमेंट में रखा गया है। इसी प्रकार हाइड्रोक्सी क्लोरोक्विन 44160 एन-95 मास्क 1445 ट्रिपल लेयर मास्क 31697 पीपीई किट 709 टायवेक सूट 538 नाॅन कन्टेक्ट थर्मामीटर, 97 व्हीटीएम किट 235 वितरित किए जा चुके है तथा डेथ बाॅड़ी कव्हर 10 उपयोग में लाने हेतु रखे गये है।
0 Comments